IPL 2021 CSK vs PBKS: Deepak Chahar picks up 4 wickets in the power play | वनइंडिया हिंदी

2021-04-16 111

Punjab Kings' start has gone from bad to worse with half their side back in the dressing room in less than 7 overs. Deepak Chahar caused most of the damage with the wickets of Mayank Agarwal, Chris Gayle, Nicholas Pooran and Deepak Hooda while Ravindra Jadeja ran out KL Rahul.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा जब मयंक अग्रवाल पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उनको दीपक चाहर ने पवेलियन भेजा। दूसरी सफलता सीएसके को रन आउट के रूप में मिली। केएल राहुल 5 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के थ्रो के चलते रन आउट हो गए। क्रिस गेल के रूप में पंजाब को तीसरा झटका लगा, इसी ओवर में दीपक चाहर ने निकोलस पूरन को भी फंसाया । पांचवां विकेट दीपक चाहर ने सीएसके को दिलाया। दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 14 रन खर्च किए और चार अहम विकेट अपने नाम किए। ये उनके आइपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

#IPL2021 #CSKvsPBKS #DeepakChahar